पूर्व सीएम व झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि नोटबंदी अच्छा निर्णय है लेकिन जिस ढंग से इसे लागू किया गया, वह गलत है। नोटबंदी लागू होने के बाद से बैंकिंग इंतजाम खराब हैं। आम जनता रुपये के लिए कतार में खड़ी है। यह भाजपा का राजनीतिक स्टंट है। हेमंत मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वे यहां गोपाल मैदान में राज्य स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। कहा कि देश के बैंक बीमार चल रहे थे। पूंजीपतियों की मार से बैंकिंग व्यवस्था आइसीयू में थी। भाजपा सरकार ने बजट में बैंकों के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया, लेकिन इस मदद से भी बैंकिंग व्यवस्था संभल नहीं पाई। बैंकों को संभालने के लिए नोट बंदी हुई और अब किसान, मजदूर समेत आम जनता को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। सीएनटी पर जनता को गुमराह कर रहे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी पर सरकार क्या चाहती है, कोई समझ नहीं पा रहा है। सीएम जनता को गुमराह कर रहे हैं। सीएनटी-एसपीटी एक ऐसी लक्ष्मण रेखा है जिसे जनता ने अपने खून से खींचा है। इसमें फेरबदल बर्दाश्त नहीं होगा। मुझसे क्या पूछते हो, ढिंढोरा पीट रहे हैं सीएम जब हेमंत सोरेन से राज्य के विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सीएम खुद इसका ढिंढोरा पीट रहे हैं। बड़े-बड़े विज्ञापन छप रहे हैं। चैनलों में एक घंटे का एड आ रहा है। स्थापना दिवस के समारोह के लिए रांची में इवेंट मैनेजमेंट पर 28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। रांची एलइडी लाइट से भरा हुआ है जबकि सीएम कहते हैं, इस तरह के सामान का बहिष्कार करो। पता नहीं क्या संदेश देना चाहते हैं।