ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी अब गढ़वाली फिल्म में बिखेरेंगी जलवा!

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी अब गढ़वाली फिल्‍म में अभिनय करती हुई नजर आएंगी। फिल्‍म की कहानी पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने लिखी है।

देहरादून: बॉलीवुड अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी गढ़वाली फिल्म ‘मेजर निराला’ में अभिनय करती नजर आएंगी। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रस्ताव पर अभिनेत्री ने अभिनय करने के लिए हां कह दिया है। हिमश्री प्रोडक्शन मैनेजर बेचैन कंडियाल ने बताया कि फिलहाल हेमा मालिनी स्पर्श गंगा कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंची हुई हैं। सांसद व फिल्म के लेखक रमेश पोखरियाल निशंक व निर्देशक गणेश वीरान ने हरिद्वार में हेमा मालिनी से भेंट की। जहां उन्होंने अभिनेत्री से फिल्म में अभिनय करने की अपील की। जिस पर हेमा मालिनी ने फिल्म में अभिनय करने के लिए हां कर दी है। हेमा मालिनी कंडियाल के अनुसार हेमा मालिनी ने बताया कि वह दो बार उत्तराखंड आ चुकी हैं और उन्हें यहां की संस्कृति व वातावरण से खास लगाव हो गया है। यही कारण है कि उन्होंने यहां की लोकभाषा पर बनने वाली फिल्म में काम करने के लिए हां की है। वहीं, सांसद निशंक ने बताया कि हेमा मालिनी का यहां के क्षेत्रीय सिनेमा में काम करना पहाड़ को प्रोत्साहित करने वाला कदम है। फिल्म निर्देशक ने अब हेमा मालिनी के लिए फिल्म में दमदार स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …