हैकर ने दी न्यूड फोटो लीक करने की धमकी

मुंबई. फेसबुक पर भारतीय मूल की तरुणा असवानी का पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। तरुणा साइबर बुलिंग का शिकार हुई है। ईमेल के जरिए हैकर ने तरुणा को धमकी दी कि अगर वह उसकी कुछ प्राइवेट फोटोज और वीडियोज पब्लिक कर देगा। तरुणा ने इसका स्क्रीनशॉट अपनी फेसबुक प्रोफाइल में शेयर किया। जानें क्या है ब्लैकमेलर की डिमांड…

– ईमेल के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तरुणा लिखती हैं कि पिछले 24 घंटों में मुझे दो मेल आएं हैं। किसी ने मेरा गूगल बैकअप हैक कर लिया है।
– अब मुझे धमकी मिल रही है कि वह मेरी प्राइवेट फोटोज और वीडियोज लीक कर देगा। वह फोटोज मैंने मेरे ब्वॉयफ्रेंड को भेजी थीं।
– चाहे इन वीडियोज और फोटोज का पब्लिक किया जाना कितना भी शर्मनाक क्यों न हो, मैंने उस ब्लैकमेलर के खिलाफ लड़ने का फैसला किया है।
– एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने तरुणा से मामले की शिकायत दर्ज करने को कहा है।

क्या लिखा था ईमेल में
– धमकी देने वाले ने अपने मेल में लिखा कि मेरे पास तुम्हारी सभी प्राइवेट फोटोज हैं, जो तुमने अपने ब्वॉयफ्रेंड को भेजी थी।
– इसके अलावा मेरे पास तुम्हारे दोस्त, फैमिली और साथ काम करने वालों के कॉन्टेक्ट नंबर्स हैं।
– ब्लैकमेलर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि कुछ लोग यह फोटोज देखकर खुश होंगे और कुछ लोगों को खराब लगेगा। अगर तुम चाहती हो कि मैं ऐसा न करूं तो तुम्हें मुझे खुश करना होगा।

क्या होती है साइबर बुलिंग
– साइबर बुलिंग’ यानी गंदी भाषा, तस्वीरों या धमकियों का इस्तेमाल कर किसी को इंटरनेट पर तंग करना।
– इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए भारत में कानून है।
– साइबर बुलिंग के इस मामले के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरुणा के सपोर्ट में आगे आए हैं।

 

Check Also

दोषियों की रिहाई को लेकर बिलकिस बानो ने दाखिल की रिव्यू पिटीशन

बिलकिस बानो की ओर से ये कहा गया है कि इस मामले में रिहाई की …