बच्चे का शव लेकर पहुंचे हॉस्टल कर्मी को बनाया बंधक

सकरा थाना क्षेत्र की सिराजाबाद पंचायत निवासी किराना व्यवसायी अमित कुमार साह के 10 वर्षीय पुत्र अंकित राज की मौत शुक्रवार की रात हो गई।

 

मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र की सिराजाबाद पंचायत निवासी किराना व्यवसायी अमित कुमार साह के 10 वर्षीय पुत्र अंकित राज की मौत शुक्रवार की रात हो गई। वह पटना स्थित हॉस्टल में रह रहा था। वहां तबीयत खराब होने पर उसे हॉस्पीटल ले जाया जा रहा था। उसके शव को लेकर आए छात्रावास अधीक्षक दक्षित झा, चिकित्सक डॉ. सुदर्शन शर्मा को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। थाने को सूचना दी गई, लेकिन मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने से इंकार कर दिया।

इधर, शव लेकर आए अधीक्षक ने बताया कि अंकित की तबीयत खराब होने पर इंजेक्शन दिया गया था। उसके बाद उसकी तबीयत और खराब हो गई। अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। उस छात्रावास में मृतक का बड़ा भाई आदित्य राज भी पढ़ता था। इस संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि मुझे छात्रावास एवं स्कूल प्रशासन से कोई शिकायत नहीं है। सकरा थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि पटना के छात्रावास में छात्र की मौत हो गई। मृतक के पिता ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मुखिया पति धर्मेंद्र कुमार व पुलिस की उपस्थिति में शव का दाह संस्कार कर दिया गया।

 

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …