रोम। यात्रा करने वाले लोगों के लिए इटली से एक अच्छी खबर है। यहां के होटलों में रुकने के दौरान जो जोड़े गर्भ धारण करेंगे, उन्हें वहां रहने के लिए फ्री स्टे दिया जाएगा। यह सुविधा इटली के कम से कम 10 होटलों में लागू है
स्थानीय पर्यटन पार्षद द्वारा शुरू किए गए फर्टिलिटी रूम प्रोजेक्ट का मकसद स्थानीय ट्रैवल को बढ़ावा देना और देश में तेजी से कम हो रही जन्म दर को बढ़ाने में मदद करना है।
इस मौके का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को होटल में रहने के नौ महीने बाद हुए बच्चे के जन्म का सर्टिफिकेट पेश करना होगा। इसके बाद में उन जोड़ों को या तो होटल में ठहरने के दौरान चुकाए गए पैसे वापस कर दिए जाएंगे या फिर भविष्य में फ्री में रहने का विकल्प दिया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट की वेबसाइट में लिखा है कि गहरे प्यार के बाद ही कोई एक बच्चे को जन्म देता है। जीवन में कई कठिनाइयों के बावजूद इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।