लखनऊ- अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो का सोमवार देर रात ट्रायल रन हुआ। ये ट्रायल रन आलमबाग डिपो से ट्रांसपोर्ट नगर तक हुआ। ये दूरी करीब 5 से 7 किमी तक की है। अब अखिलेश यादव 1 दिसंबर को मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। सफल रहा ट्रायल रन…
– एलएमआरसी के अफसरों ने बताया कि मेट्रो का सफल ट्रायल रन हुआ है।
– इस दौरान सभी सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे थे।
– ट्रायल रन के दौरान मौके पर कई बड़े अफसर मौजूद थे, जिन्होंने एक-दूसरे को बधाई दी।
– ट्रायल रात में इसलिए हुआ, ताकि पूरी गोपनीयता बरकरार रहे। साथ ही किसी तरह की कोई समस्या न हो।
– अफसरों ने बताया कि दोनों तरफ से ट्रायल हुआ है। अब 1 दिसंबर को सीएम इसका उद्घाटन कर प्रदेशवासियों को तोहफा देंगे।
दो स्टेशनों का काम अब भी अधूरा
– बता दें, मेट्रो के 6 स्टेशनों का काम पूरा हुआ है, जहां वेंडिंग मशीन, एस्केलेटर लिफ्ट और इलेक्ट्रिफिकेशन का काम चल रहा है।
– दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन का काम अब भी अधूरा है, जिसे तेजी से पूरा किया जा रहा है।
– जब इन स्टेशनों का काम पूरा हो जाएगा, तब मेट्रो का ट्रायल एलिवेटेड रूट पर किया जाएगा।
चेन्नई से आए हैं मेट्रो के कोच
– लखनऊ मेट्रो के कोच चेन्नई में बनाए गए है, जिन्हें आल्सटॉम कंपनी ने तैयार किया है।
– इसके बाद कोच को बाईरोड लखनऊ लाया गया, जिन्हें आने में करीब 12 दिन लगे थे।
– इसके बाद इन्हे लखनऊ में असेम्बल किया गया।
– बता दें, डिपो को पूरी तरह से इको-फ्रेंडली बनाया गया है।
– डिपो में एक मेगावाट का सोलर पैनल लगाया गया है, जिससे यहां की 80 फीसदी जरूरतें पूरी होंगी।
– यहां पर मोटर साइकिल और दूसरी गाड़ियों पर भी रोक है।
Check Also
जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …