पहला कैशलेस दान 1 लाख का हुआ महाकालेश्वर मंदिर में

उज्जैन- महाकालेश्वर मंदिर में कैशलेस अर्थव्यवस्था आकार लेने लगी है। शुक्रवार को अहमदबाद के शेखर पटेल ने स्वैप मशीन से 1 लाख रुपए का दान किया। महाकाल में कैशलेस दान देने वाले वे पहले दर्शनार्थी हैं। 25 दिसंबर तक मंदिर के प्रसाद काउंटर आदि को भी आधुनिक सुविधा से लेस करने की तैयारी है।
प्रशासक रजनीश कसेरा ने बताया आईटी विभाग प्रमुख सुमन सन्न्ग्रही ने कैशलेस व्यवस्था का खाका तैयार किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शेखर पटेल ने अपने एटीएम कार्ड से स्वैप कर 1 लाख रुपए मंदिर में दान किए हैं। जल्द ही मंदिर के प्रसाद तथा 151 रुपए के विशेष दर्शन पास काउंटर पर भी स्वैप मशीनें लगाई जाएंगी।

भक्त कैशलेस प्रसाद तथा टिकट खरीद सकेंगे। मंदिर समिति की ओर से पहले कैशलेस दान दाता तथा उनके साथ आए अक्षय शाह व दीपक पटेल का उप प्रशासक अवधेश शर्मा व सहायक प्रशासक प्रीति चौहान ने सम्मान किया। पुजारी प्रदीप गुरु, पुजारी प्रशांत गुरु, पुजारी आशीष गुरु मौजूद थे।

 

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …