मुंबई- नवी मुंबई के खारघर स्थित पालना घर (प्ले स्कूल) में 10 महीने की बच्ची से मारपीट के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा पालना घरों के लिए नई नीति बनाई जाएगी। पीड़ित परिवार से रविवार को मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह आश्वासन दिया है। मुलाकात के दौरान पीड़ित बच्ची की मां रुचिता सिंह और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली समेत कई लोग मौजूद थे।
– फडणवीस ने मामले के आरोपियों को शख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। कहा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने व पालना घर से जुड़े नए नियम बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
– पालना घर में 21 नवंबर को रुचिका अपनी बच्ची रितिका को छोड़कर गई थीं। वापस लौटीं तो बच्ची की आंख व चेहरे पर जख्म देखा।
– रुचिका ने पालना घर की मालकिन और आया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
– पालना घर के सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि आया अफसाना शेख ने बच्ची को मारने-पीटने के अलावा जमीन पर भी उठाकर पटका था।
– पुलिस ने अफसाना के साथ पालना घर की मालकिन प्रियंका निकम को गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में प्रियंका को जमानत मिल गई। जबकि शेख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।