10 रूपये के लालच में नौ एंट्री में घुसी ट्रैक्टर ट्राली ने किशोर को कुचला

सहारनपुर -बुधवार की सुबह थाना मंड़ी क्षेत्र के बेहट अड्डे के निकट नो एंट्री में घुसी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार मूंगागढ़ के छात्र की मृत्यु हो गई। आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने घटना के विरोध में चार घंटे तक बेहट मार्ग जाम किये रखा, इस बीच उनकी पुलिस अधिकारियों से जमकर नोकझोंक भी हुई। मौके पर पीएसी व आरएएफ को बुलाना पड़ा। मुआवजे के आश्वासन के बाद ही चार घंटे पश्चात जाम हटाया गया।
जानकारी के मुताबिक मूंगा गढ़ निवासी 17 वर्षीय केशव कक्षा 12 का छात्र था। वह बुधवार की सुबह बाइक पर स्कूल के निकलाथा। बताया जाता है कि बेहट अड्डे के निकट एक ईंटों से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे सीधे टक्कर मारी और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस बीच ट्रैक्टर-ट्राली चालक को दबोच लिया गया और पुलिस उसे अपने साथे ले गई। जिसकी ठुकाई भी की गई। सूचना के बाद भारी संख्या में मूंगागढ़, स्वतंत्र नगरी, मातागढ़ आदि इलाकों के वाल्मीकि समाज के लोग मौके पर एकत्रित हो गये और उन्होंने मृतक परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर बेहट रोड पर जाम लगा दिया। आक्रोशिक लोगों ने इस बात को लेकर पुलिस के प्रति आक्रोशित थे कि नो एंट्री में ट्रक कैसे घुसा। बाद में एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सुरेंद्र दास, कोतवाल शीतल विश्नोई, थाना मंड़ी प्रभारी अनिल कपरवान, महिला थाना प्रभारी प्रभा सिंह, देहात एसओ आदि मौके पर पहुंचे। उधर, आक्रोशित भीड़ अफसरों के समझाने के बावजूद जाम खोलने को तैयार नहीं थी। भीड़ ने पुलिस अफसरों से भी नोकझोंक की। इस बीच भीड़ ने दुकानों को भी खुलने नहीं दिया। जिस किसी ने भी खोलने का प्रयास किया, उसके साथ धक्का मुक्की की गई, ऐसे में दोपहर 12 बजे तक भी क्षेत्र के बाजार बंद रहे। इतना ही नहीं भीड़ ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की और मोबाइल भी तोड़ दी। घटना का पता चलने पर पूर्व महानगर विधायक राजीव गुंबर भी मौके पर पहुंचे थे, इस बीच जब उन्होंने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनके साथ ही धक्का मुक्की कर दी। राजीव गुंबर ने इसके बावजूद मुआवजे का आश्वासन दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि वे स्वयं मुआवजा दिलवाएंगे। इसके बाद ही जाम खुल सका। आक्रोशित लोगों ने 15 लाख मुआवजे की मांग की और सरकारी नौकरी की। इस पूरे घटनाक्रम में पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे थे, पर वे घटना से दूर खड़े रहे। सिविल पुलिस के जवान मौके पर खड़े रहते हुए भीगते रहे, यह जब एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने देखा तो उन्होंने इसके लिए पीएसी के कमांडर से बात की। इसके पश्चात ही पीएसी के जवान भी हरकत में आये। एसपी सिटी ने यहां मौके पर मौजूद लोगों को आश्वसान दिया कि नो एंट्री में ट्रैक्टर-ट्राली कैसे दाखिल हुई। इस बात की जांच करवाी जा रही हैं जो कोई भी पुलिस कर्मी या होमगार्ड के जवान इसमें संलिप्त पाये गये उनका निलंबन किया जाएगा।

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …