100 डॉलर का नोट, यहां की सरकार भी बंद करने जा रही है

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने ‘काली अर्थव्यवस्था” पर शिकंजा कसने के लिए देश के बड़े मूल्य वर्ग के नोट खत्म करने की तैयारी कर ली है। भारत और वेनेजुएला के नक्शेकदम पर चलते हुए बुधवार को राजस्व और वित्तीय सेवा मंत्री केली ओ’डेयर ने इस बारे में जानकारी दी थी।

 

उन्होंने बताया कि कुछ निश्चित सीमा तक नगद भुगतान की कुछ सीमा तय की जाएगी, ताकि सरकार बिना चुकाए जाने वाले टैक्स को हासिल कर सके। सोमवार को अर्धवार्षिक बजट अपडेट में पूर्व केपीएमजी ग्लोबल चेयरमैन माइकल एंड्रयू की नियुक्ति भी होगी, जो काली अर्थव्यवस्था को देखेंगे। काली अर्थव्यवस्था देश के सकल घरेलू उत्पाद के 1.5 प्रतिशत के बराबर है।

 

यह कई नगद लेन-देन में बिना टैक्स चुकाए बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह न केवल राजस्व का नुकसान करता है, बल्कि यह उन लोगों के लिए भी अहम है, जो सही से काम करते हैं और कर का भुगतान करते हैं।

 

केली ओ’डेयर ने कहा कि काले धन पर कार्रवाई करना इसलिए जरूरी है क्योंकि हम किसी भी संभावित खामी को दूर कर सकें। उन्होंने बताया कि भुगतान के इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म के बड़े उपयोग के बावजूद भी पांच डॉलर के नोट की तुलना में 100 डॉलर के नोट तीन गुने अधिक बाजार में चल रहे हैं।

 

उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में 100 डॉलर के 30 करोड़ नोट चल रहे हैं और कुल करेंसी के 92 फीसद नोट 50 और 100 के डॉलर के रूप में है। मंत्री ने 100 डॉलर ने नोट को बंद करने की आशंकाओं से भी इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि सिफारिशें देना विशेषज्ञ पैनल पर निर्भर करता है।

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …