114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने

 

मल्टीमीडिया डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस के मामले में टेस्ट मैचों में दुर्भाग्यशाली साबित हो रहे हैं। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एडिलेड में गुरुवार से शुरू हुए टेस्ट में टॉस के मालमे में 114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

download-5

स्मिथ एडिलेड टेस्ट मैच में टॉस हारे और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मिथ टेस्ट मैचों में लगातार छठी बार टॉस हारे, इसी के साथ वे 114 साल बाद लगातार छह टेस्ट मैचों में टॉस हारने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड जो डार्लिंग के नाम था जो 1899 से 1902 के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार छह टॉस हारे थे।

स्मिथ के टॉस हारने का सिलसिला 26 से 30 जुलाई तक पालेकेले में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू हुआ था। स्मिथ इसके बाद गॉल और कोलंबो में भी टॉस हारे। स्मिथ के टॉस हारने का सिलसिला अपने घर में भी जारी रहा और उन्हें फॉफ डु प्लेसिस के हाथों पर्थ, होबार्ट और अब एडिलेड टेस्ट में भी टॉस के मामले में निराशा हाथ लगी।

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …