12 साल के लड़के पर रेप का आरोप, डॉक्टर बोले- नहीं बन सकता पिता

16 साल की एक लड़की कथित तौर पर रेप के बाद प्रेग्नेंट हो गई. लड़की 12 साल के लड़के को अपने होने वाले बच्चे का पिता बता रही है.
पुलिस को पहले तो इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन लड़की एफआईआर करने पर अड़ गई तो पुलिस ने 12 साल के लड़के का मेडिकल परीक्षण कराया. डॉक्टरों ने अपनी जांच में उसे अभी किसी का पिता बनने लायक नहीं बताया है.

16 साल की लड़की प्रेग्नेंट, 12 साल के लड़के पर रेप का आरोप, डॉक्टर बोले- नहीं बन सकता पिता

मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है. यहां सोहागी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में 16 साल की लड़की ने महिला थाने पहुंचकर अपने साथ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी.
महिला थाना प्रभारी पहले उसकी शिकायत दर्ज करने के लिए राजी नहीं थी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर केस दर्ज किया जाएगा. लेकिन लड़की के दबाव में जीरो पर कायमी कर सोहागी थाने को आगे जांच के लिए फाइल भेज दी गई.  16 साल की पीड़िता का दावा है कि, जिस लड़के पर रेप का आरोप लगा रही है, वह उससे बेहद अच्छे से परिचित है. दोनों एक ही गांव के हैं और परिचय होने की वजह से एक-दूसरे के घर उनका आना-जाना था.
पीड़िता की मानें तो सात महीने पहले वह लड़के के घर गई हुई थी. रात को उसने खाना खाया और फिर वहीं सो गई थी. सुबह उसकी नींद खुली तो लड़का उसके पास लेटा हुआ था. पीड़िता ने बताया कि इसके कुछ दिन बाद वह प्रेग्नेंट हो गई. इस वजह से आरोप है कि बच्चे ने उसके साथ बलात्कार किया है.

मेडिकल रिपोर्ट से उड़े पुलिस के होश
लड़की के आरोप लगाने पर पुलिस ने 12 साल के लड़के की तलाश की और फिर उसका मेडिकल परीक्षण कराया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि 12 साल का बच्चा ना तो रेप करने की शक्ति रखता है और ना ही पिता बन सकता है.

डीएनए परीक्षण का सहारा
पुलिस ने लड़के से पूरी घटना के बारे में जानकारी जुटानेे के लिए उसे विश्वास में लेकर बात की, तो वह कुछ भी नहीं बता पाया. ऐसे में पुलिस ने पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद बच्चे को फिर से परिवार को सौंप दिया है.
वहीं, लड़की के अभी भी अपने बयान पर कायम रहने की वजह से पुलिस अब डीएनए परीक्षण के जरिए मामले की तह तक जाने की कोशिशों में जुटी हैं.

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …