इंदौर। इंदौर शहर साईं भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 13 दिनी साईं पदयात्रा महोत्सव 25 दिसंबर से 6 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसके लिए अब तक 150 भक्त पंजीयन करा चुके हैं।
साईं भक्त इंदौर से शिर्डी तक 425 किमी की यात्रा 13 दिन में पैदल तय करेंगे। समिति के छोटू शुक्ला और राजेंद्र गर्ग ने बताया कि साईं भक्तों के पंजीयन के लिए तीन कार्यालयों का शुरुआत भी की गई है। पदयात्रा में जाने के लिए चिकमंगलूर चौराहा स्थित समिति के कार्यालय में संपर्क कर अपना फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साईं भक्त बड़ा गणपति और कनाड़िया रोड से भी फॉर्म प्राप्त और जमा करा सकते हैं। यात्रा के संचालन के लिए समितियों का गठन भी किया जा चुका है। ये समितियां यात्रियों के रहने-खाने, विश्राम और स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्था संभालेंगे।