एयरटेल लाया मात्र 148 रु में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान…………..

नई दिल्ली। वोडाफोन के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने भी एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को सिर्फ 148 रुपए का एक रिचार्ज करना होगा जिसके बाद वो अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इस प्लान को एक्टिवेट करने का तरीका निम्नलिखित है।

download-33

स्टेप 1

इसके लिए आपके एयरटेल अकाउंट में 148 रुपए या फिर उससे ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए। ये प्लान एक्टिव होने के बाद आपके अकाउंट से 148 रुपए काट लिए जाएंगे।

स्टेप 2

इस ऑफर को एक्टिव करने के लिए एयरटेल यूजर्स को अपने नंबर से *121*1# डायल करना होगा। इसके बाद फोन स्क्रीन पर एक सर्विस मैसेज आएगा। जिसमें कुछ ऑप्शन दिए गए होंगे।

स्टेप 3

इन ऑप्शन्स में से आपको 1 प्रेस करके जवाब देना होगा। इसके बाद आपको एक बार फिर से 1 प्रेस करना होगा।

स्टेप 4

इसके बाद आपके नंबर पर इस ऑफर को एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस दौरान आपके बैलेंस से 148 रुपए काट लिए जाएंगे।

आपको बता दें कि 148 रुपए का यह प्लान सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए है। पोस्ट पेड यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं ले सकेंगे। साथ ही, यह प्लान सिर्फ एयरटेल टू एयरटेल कॉलिंग के लिए ही काम करेगा।

Check Also

35 हज़ार में ख़रीद सकते है i phone 14

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो iPhone 14 या iPhone 14 Plus …