16 साल की लड़की हुई प्रेग्नेंट बच्चे के पिता की उम्र बताई 12 साल

जबलपुर/ रीवा. एमपी के रीवा में प्रेग्नेंट नाबालिग लड़की ने एक 12 साल के लड़के पर रेप का केस दर्ज कराया है। मामले की जांच में पुलिस ने लड़के का मेडिकल टेस्ट करवाया। जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो पुलिस की मुश्किलें घटने की बजाए और बढ़ गई। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी लड़का अभी किसी बच्चे का पिता बनने लायक नहीं है। जानें क्या है पूरा मामला…

– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला सोहागी थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव का है। यहां की 16 साल की लड़की ने 11 नवंबर को महिला थाने आकर रेप की शिकायत दर्ज कराई थी।

– बताया गया है कि वह छह महीने की प्रेग्नेंट है। महिला थाना इंचार्ज ने जांच के बाद केस दर्ज कराने की सलाह दी तो लड़की जिद पर अड़ गई।

– इस पर महिला थाना में जीरो पर मुकदमा दर्ज कर सोहागी थाने फाइल भेज दी गई।

– दिनभर की पड़ताल के बाद पुलिस ने बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

– अब इस मामले में पुलिस विक्टिम लड़की के नए सिरे से बयान दर्ज करेगी।

पिता नहीं बन सकता… बच्चा

– रेप जैसे सीरियस आरोप से घिरे बच्चे का सोमवार को पुलिस ने मेडिकल कराया।

– मेडिकल रिपोर्ट के बारे में डाॅक्टरों ने डिटेल से तो कुछ नहीं बताया, लेकिन उनका कहना है कि 12 साल का बच्चा न तो रेप कर सकता है और न ही पिता बन सकता है।

– इस मामले में भी ऐसा ही है। इससे पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गई है। उधर विक्टिम अभी भी अपने बयान पर कायम रहते हुए मामले में लड़के को ही गुनाहगार बता रही है।

 

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …