175 कर्मचारियों की ड्यूटी, इंदूर परस्पर सहकारी बैंक के चुनाव में!

इंदौर। इंदूर परस्पर सहकारी बैंक के 22 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए सहकारिता विभाग के 175 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए संयुक्त आयुक्त ने आदेश जारी कर दिए हैं। मतदान और चुनावी प्रक्रिया पर निगरानी के लिए उपायुक्त के. पाटनकर और उपायुक्त न्यायिक मनोजकुमार गुप्ता को भी पर्यवेक्षक बनाया गया है। चुनाव अधिकारी सुरेश सांवले ने बताया कि मतदान और मतगणना पर निगरानी के लिए वीडियोग्राफी होगी। हर बूथ के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मतदान के लिए 16 टेबल लगाई जाएंगी और 8 बूथ बनाए जाएंगे।

—————–

नोड्यूज लाए तो डाल सकेंगे वोट

बैंक से पैसा लेने वाले डिफाल्टर सदस्य यदि पैसा जमा करके मतदान के एक दिन पहले यानी 21 जनवरी तक नो-ड्यूज प्रमाण-पत्र ले आते हैं, वे भी मतदान कर सकेंगे। सदस्यों को मतदान के दौरान यह प्रमाण-पत्र पेश करना होगा।

Check Also

खंडवा में एक युवक के धर्म परिवर्तन करने का मामला आया सामने

खंडवा में बीते गुरुवार को करीब पांच महीने बाद एक युवक थाने में मस्जिद के …