न्यूयॉर्क। आपने अभी तक गोल्ड या गोल्ड से बनी ज्वेलरीज, शोपीज ही देखें होंगे लेकिन कभी कल्पना नहीं की होगी कि सोने का टॉयलेट भी हो सकता है। न्यूयॉर्क के एक म्यूजियम में 18 कैरेट गोल्ड की टॉयलेट बनी हुई है जिसका दर्शक प्रयोग भी कर सकते हैं।
गगेनहेम म्यूजियम के इटैलियन कलाकार मॉरिजियो कैटलेन ने म्यूजियम की चौथी मंजिल पर 18 कैरेट सोने की टॉयलेट बनाई है।
जिस रेस्टरूम में इसे रखा गया है वहां पहले चीनी मिट्टी की बनी टॉयलेट सीट रखी हुई थी। बाद में उस रेस्ट रूम में ही इस गोल्ड सीट को रखकर यूनिसेक्स टॉयलेट बना दिया गया। म्यूजियम की टिकट लेकर अंदर जाने वाला कोई भी शख्स इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसकी कीमत का अनुमान 1 से 7 मिलियन डॉलर के बीच लगाया गया है।
इसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों को 2 घंटे तक इंतजार करना पड़ा है। इस टॉयलेट का एक पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड भी है और हर दिन इसके यूज के बाद साफ-सफाई की जाती है।