19 करोड़ रु. में बिक रहा ये पूरा गांव, सैकड़ों फिल्मों की हो चुकी है यहां शूटिंग

इंटरनेशनल डेस्क. सुनने में यह बात अजीब जरूर लगती है, लेकिन सच है। कनाडा की खूबसूरत सिटी वैंकूवर से कुछ किमी की दूरी पर स्थित खूबसूरत गांव रॉदन बिक रहा है, जिसकी कीमत सिर्फ 2.8 मिलियन डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपए) लगाई गई है। इस गांव की खूबसूरती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां अब तक सैकड़ों हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।गांव में खूबसूरत झील भी…
– रॉदन गांव की बात करें तो यहां की कुदरती खूबसूरती देखते ही बनती है।
– इसी के चलते वैंकूवर सिटी से तो कई लोग यहां घूमने-फिरने भी आते हैं।
– गांव में 19वीं सदी के 22 मकान हैं, जिनमें गिनती के ही लोग रहते हैं।
– गांव का क्षेत्रफल 6 मिलियन स्केवर फीट यानी की तकरीबन 138 एकड़ है।
– एक खूबसूरत झील के अलावा यहां हॉर्स राइडिंग का मजा भी उठाया जा सकता है।
– गांव में एक चर्च, एक प्राचीन किला, एक पोस्ट ऑफिस (जो बंद हो चुका है) भी है।
मालिक को अब तक नहीं मिला कस्टूमर
– इस गांव का मालिकाना हक जेरेमी सिरोइस नाम के व्यक्ति का है।
– जेरेमी के अनुसार, इस छोटे से गांव में अब नाममात्र के ही लोग रहते हैं।
– जो कुछ लोग बचे हैं, वे भी धीरे-धीरे गांव छोड़कर शहर में बसते जा रहे हैं।
– इसी के चलते उन्होंने बीते दिसंबर महीने में यह गांव बेचने का विचार किया।
– इसकी कीमत उन्होंने 2.8 मिलियन डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपए) रखी है।
– जेरेमी के मुताबिक, उनसे अब तक कई लोग मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन सौदा नहीं हो सका है।
– जेरेमी के बताए अनुसार, यहां अब तक सैकड़ों एड फिल्म व हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

Check Also

देश में दुर्लभ प्रजाति का सफेद गिद्ध कानपुर में मिला, लोग हैरान

देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं, सरकार इनके संरक्षण के लिए कई …