नई दिल्ली- आटो ड्राइवर और उसके साथी ने 55 साल के एक व्यक्ति को स्पाइक्ड ड्रिंक देकर उससे कथित तौर पर 1,900 डालर और अन्य सामान लूट लिए.
एक निजी फर्म में इंजीनियर जगदीश प्रसाद ने पुलिस में की शिकायत में कहा कि मंगलवार को उसने ग्रेटर नोएडा में अपने घर जाने के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक आटोरिक्शा किराए पर लिया. उसके साथ एक अन्य यात्री भी था, जबकि ड्राइवर के पास एक व्यक्ति बैठा था.
आटो ड्राइवर के पास बैठे व्यक्ति ने एक साफ्ट ड्रिंक खरीदी और प्लास्टिक के ग्लास में प्रसाद और दूसरों को इसकी पेशकश की. इसे पीकर प्रसाद बेहोस हो गए और होश में आने पर उन्होंने खुद को नोएडा सेक्टर 12 में सड़क के किनारे पड़ा पाया.
पुलिस ने कहा कि होश आने पर प्रसाद ने पाया कि उनके दो बैग लापता हैं जिनमें 1900 डालर, 20,000 रपये की नकदी, मोबाइल फोन, आईडी कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज रखे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.