राजस्थान के कई किले और भवन अपनी भुतहा कहानियों की वजह से दुनिया भर में मशहूर हैं। लेकिन राजस्थान का एक भवन ऐसा भी है जहां अगर कोई ड्यूटी के दौरान सोया तो उसे भूत तमाचा जड़ देते हैं। जानिए क्यों यहां नौकरी करने से डरते हैं लोग।
अनोखे इतिहास के लिए आज भी याद किया जाता है। 180 साल पुराने इस भवन को 1980 में ऐतिहासिक होटल घोषित कर दिया गया। लेकिन यहां आने वाले लोगों को एक भुतहा अनुभव होता है।
कहते हैं इस होटल में मेजर बर्टन नाम का एक भूत रहता है जो ब्रिटिश शासन काल में कोटा में सेवारत था,और 1857 के विद्रोह के दौरान उसे भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था।
यही नहीं मेजर के साथ उसके दो बेटों को भी इसी भवन में मार दिया गया था। कहा जाता है कि कोटा की पूर्व महारानी ने 1980 में मेजर की आत्मा को इसी हॉल में देखा था जहां उसे मारा गया था।
लोगों का कहना है कि यह भूत किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन यदि रात में ड्यूटी के दौरान अगर कोई गार्ड सो जाता है तो यह भूत उसे तमाचे मारता है। यही वजह है कि यहां नौकरी करने वाले लोग काम के दौरान सोने से डरते हैं।