180 साल पुराने इस भवन को 1980 में ऐतिहासिक होटल घोषित कर दिया गया

राजस्थान के कई किले और भवन अपनी भुतहा कहानियों की वजह से दुनिया भर में मशहूर हैं। लेकिन राजस्थान का एक भवन ऐसा भी है जहां अगर कोई ड्यूटी के दौरान सोया तो उसे भूत तमाचा जड़ देते हैं। जानिए क्यों यहां नौकरी करने से डरते हैं लोग।
अनोखे इतिहास के लिए आज भी याद किया जाता है। 180 साल पुराने इस भवन को 1980 में ऐतिहासिक होटल घोषित कर दिया गया। लेकिन यहां आने वाले लोगों को एक भुतहा अनुभव होता है।

f_1481098565
कहते हैं इस होटल में मेजर बर्टन नाम का एक भूत रहता है जो ब्रिटिश शासन काल में कोटा में सेवारत था,और 1857 के विद्रोह के दौरान उसे भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था।
यही नहीं मेजर के साथ उसके दो बेटों को भी इसी भवन में मार दिया गया था। कहा जाता है कि कोटा की पूर्व महारानी ने 1980 में मेजर की आत्मा को इसी हॉल में देखा था जहां उसे मारा गया था।
लोगों का कहना है कि यह भूत किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन यदि रात में ड्यूटी के दौरान अगर कोई गार्ड सो जाता है तो यह भूत उसे तमाचे मारता है। यही वजह है कि यहां नौकरी करने वाले लोग काम के दौरान सोने से डरते हैं।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …