कानपुर.यहां कानपुर-जीएमसी आरपीऍफ़ ने शनिवार रात 98 रेलवे टिकटों समेत एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत करीब 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। इसके साथ एक और एजेंसी पर छापा मार 10 हजार की कीमत के 5 टिकट जप्त किये गए हैं।
जाल बिछा कर किया गिरफ्तार ...
– आरपीएफ जीएमसी इंस्पेक्टर आनंद पाण्डेय ने बताया कि लंबे समय से टिकटों की कालाबाजारी की सूचनाएं मिल रही थी।
– इसके बाद एक सूत्र जब रिजर्वेशन कराने के गोविन्द नगर स्थित हरिओम ट्रैवल एजेंसी के संचालक राकेश अरोड़ा की ट्रैवल एजंसी पहुंचा।
– उसी दौरान एजेंट को करीब 2 लाख से ज्यादा की कीमत के 98 टिकटों के साथ गिरफ्त में ले लिया गया।
– इसके पास की ट्रैवल एजेंसी से 10 हजार की कीमत के 5 टिकट भी जप्त किए गए है और संचालक मुकेश की तलाश की जा रही है।
– इसके बाद एक सूत्र जब रिजर्वेशन कराने के गोविन्द नगर स्थित हरिओम ट्रैवल एजेंसी के संचालक राकेश अरोड़ा की ट्रैवल एजंसी पहुंचा।
– उसी दौरान एजेंट को करीब 2 लाख से ज्यादा की कीमत के 98 टिकटों के साथ गिरफ्त में ले लिया गया।
– इसके पास की ट्रैवल एजेंसी से 10 हजार की कीमत के 5 टिकट भी जप्त किए गए है और संचालक मुकेश की तलाश की जा रही है।
फर्जी आईडी से रिजर्वेशन कर करता था ब्लैक…
– आम जनता के लिए रेलवे ने ऑनलाइन टिकटिंग की साइट्स ओपन की है, लेकिन इसका फायदा ट्रैवल एजेंट उठा रहे हैं।
– यह एजेंट रलवे की साइट्स पर जा कर फर्जी आईडी से टिकट बुक कर उसे ब्लैक में बेच देता था।
– आम जनता के लिए रेलवे ने ऑनलाइन टिकटिंग की साइट्स ओपन की है, लेकिन इसका फायदा ट्रैवल एजेंट उठा रहे हैं।
– यह एजेंट रलवे की साइट्स पर जा कर फर्जी आईडी से टिकट बुक कर उसे ब्लैक में बेच देता था।
लम्बी दूरी और छुट्टियों पर करता था बुकिंग
– उन्होंने बताया कि राकेश ने अपने कई साथियों को इस काम में लगा रखा था।
– आरोपी राकेश लम्बी दूरी और छुट्टियों के समय सबसे ज्यादा टिकेट बुक कर ऊचें दामों में ब्लैक करता था।
– आरोपी राकेश लम्बी दूरी और छुट्टियों के समय सबसे ज्यादा टिकेट बुक कर ऊचें दामों में ब्लैक करता था।