2000 के नोट के साथ कर दिया ऐसा कांड तुषार कचरू चिखले ने

मुंबई। नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर दिए हैं। नोट सामने आने के बाद नकली 2000 रुपए के नोटों की खबरें भी वायरल हुईं लेकिन इस बार मुंबई के एक शख्‍स तुषार कचरू चिखले ने 2000 के नोट के साथ कर दिया ऐसा कांड नया कर दिया है।

new_note_22_11_2016

दरअसल इस शख्‍स ने दो हजार रुपए के नए नोट की फोटोकॉपी देकर शराब दुकान से शराब खरीद ली और गायब हो गया। इसका पता तब चला जब शराब दुकान के मालिक ने नोट को ठीक तरह से देखा। हालांकि बाद में पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युक विरार पर्वू के मनवेल पाडा का रहने वाला है जो अंधेरी में स्थित एक कंपनी में काम करता है। बताया जा रहा है कि तुषार कचरू रविवार रात विररा में ही स्थित वाइन शॉप पर गया और वहां 2 हजार रुपए देकर शराब खरीद ली।

 

 

 

 

कुछ देर बाद जब दुकानदार ने नोट को ठीक से देखा तो उसे समझ आया कि यह तो नोट की फोटोकॉपी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 489(अ)(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

 

 

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …