मुंबई। नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी कर दिए हैं। नोट सामने आने के बाद नकली 2000 रुपए के नोटों की खबरें भी वायरल हुईं लेकिन इस बार मुंबई के एक शख्स तुषार कचरू चिखले ने 2000 के नोट के साथ कर दिया ऐसा कांड नया कर दिया है।
दरअसल इस शख्स ने दो हजार रुपए के नए नोट की फोटोकॉपी देकर शराब दुकान से शराब खरीद ली और गायब हो गया। इसका पता तब चला जब शराब दुकान के मालिक ने नोट को ठीक तरह से देखा। हालांकि बाद में पुलिस ने दुकानदार की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युक विरार पर्वू के मनवेल पाडा का रहने वाला है जो अंधेरी में स्थित एक कंपनी में काम करता है। बताया जा रहा है कि तुषार कचरू रविवार रात विररा में ही स्थित वाइन शॉप पर गया और वहां 2 हजार रुपए देकर शराब खरीद ली।
कुछ देर बाद जब दुकानदार ने नोट को ठीक से देखा तो उसे समझ आया कि यह तो नोट की फोटोकॉपी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 420, 489(अ)(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।