पेरिस: ‘‘फ्रेंच ग्रां प्री की वापसी हो रही है. ’’2018 में दस साल के बाद वापसी होगी.

पेरिस: फ्रेंच ग्रां प्री की फॉर्मूला वन कैलेंडर में 2018 में दस साल के बाद वापसी होगी.

images-5

आयोजकों ने आज यह जानकारी दी. फ्रांसीसी मोटररेसिंग संस्था के प्रमुख क्रिस्टीयन अस्त्रोसी ने कहा, ‘‘फ्रेंच ग्रां प्री की वापसी हो रही है. ’’

अस्त्रोसी ने यह घोषणा ऑटोमोबाइल क्लब डि फ्रांस में की जिसने 1906 में पहली ग्रां प्री के आयोजन में मदद की थी. फेरारी के फेलिप मासा ने फ्रांस में 2008 में आखिरी बार आयोजित की गयी एफवन में जीत दर्ज की थी.

Check Also

KKR को मिली 9 रन से मिली जीत, हैदराबाद को मिली हार

IPL 2023 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। …