22 जुलाई को चलेगा जनपद केे ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई

बहराइच 20 जुलाई |  जनपद केे ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति जनसामान्य मेेे जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से 22 जुलाई 2017 को ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई के लिए नौंवे चरण में अधिकतम आबादी वाले 100 ग्राम पंचायतों में प्रातः 06ः30 बजे से 08ः30 बजे तक सफाई अभियान संचालित किया जायेगा। जिसमें ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जायेगी। सफाई कार्य के सत्यापन के लिए जिलाधिकारी अजय दीप सिंह द्वारा ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। अभियान के लिए ग्राम पंचायत की जनसंख्या के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी भी तैनात किये गये हैं।
ब्लाक रिसिया अन्तर्गत ग्राम डिहवा (धनौली खुर्द) में जिलाधिकारी द्वारा सत्यापन किया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम बभनी सैदा, मझौवा मुजेहना, बडगांवा, कमलाजोत, जमुनहा, रमवापुर, ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत ग्राम भदवानी, कोठवल कला, अरई कला, परशुरामपुर, ढखेरवा, घरूआ सर्की, अजीजपुर, ब्लाक मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम लालपुर चाॅदाझार, पैरूआ, लालबोझा, विसुनापुर, आम्बा, मटेही, गौडरिया, सोगवा, ब्लाक कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम उमरी, कसेहरी बुजुर्ग, कन्दौली, हसनामुलाई, कोहली, पवही, बुढानपुर, ब्लाक तेजवापुर अन्तर्गत ग्राम माफिकपुर, कीर्तनपुर, बीरशाहपुर, विलासपुर, मोगलहा, लक्खा बौण्डी, ख्वाजगीपुर, ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम चाकूजोत, किशुनपुर माफी, चफरिया, डुहरू, रसूलपुर सरैया, उॅचवापुरैनी, मझौव्वा बुजुर्ग, छावनी सरकार, ब्लाक पयागपुर अन्तर्गत ग्राम पचदेवरा, मानिकापुरकला, हटवागोपाल, लखाहीपुतलीतारा, कुशभौना, डेरवा हरवंशपुर, उधरना ठकुराईन, ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत ग्राम रानीपुर तिलक, बारानिजाम, ठोरिया, नेवलापुर प्रथम व द्वितीय, सुल्तानपुर, शेखापुर में नामित नोडल अधिकारियों द्वारा सफाई कार्य का सत्यापन किया जायेगा।
इसके अलावा ब्लाक हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम वौवा, सोनहरा, नसरापुर, चिल्हरिया, शेखापुर, गोकुलपुर, बैकुण्ठा, ब्लाक जरवल अन्तर्गत ग्राम रिठौरा, कसमढा, खनेहटा, चिलौली, जलालपुर हरदोपट्टी, जुमेरपुर, करनई ब्लाक महसी अन्तर्गत ग्राम गोबिन्दपुर, बेल्हौरा, धनावा, नकवा, पूरेहिन्दू सिंह, मुद्धापुर, पण्डोहिया, ब्लाक शिवपुर अन्तर्गत ग्राम अम्बरपुर, नकही, सकल्पा, धरमकुन्डा, पथारकला, चैगोई, टिकुवापारा, चैगोई, ब्लाक नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम माधवपुर रघुनाथपुर, शंकरपुर, रामनगर गुलहरिया, गोपालपुर, गवरखा, भक्तापुर गुलहरिया, माधवपुर निदौना, ब्लाक बलहा अन्तर्गत ग्राम सरैया, पतरहिया, चन्दनपुर, राजापुर कला, परसा अगैया, लालपुर मटेही व माघी में नामित नोडल अधिकारियों द्वारा सफाई कार्य का सत्यापन किया जायेगा।

 

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …