हजारीबाग सदर ब्लॉक के सभी 25 पंचायत आज से कैशलेस घोषित!

हजारीबाग(झारखंड)। यहां सदर ब्लॉक के सभी 25 पंचायतों को बुधवार को कैशलेस पंचायत घोषित किया गया। इस अवसर पर डीसी रवि शंकर शुक्ला ने सूचना भवन सभागार हजारीबाग में, कैशलेस घोषित किए गए सभी 25 पंचायतों के मुखिया को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया।
डीसी ने कहा कि 26 जनवरी, 2017 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे बेहतर कैशलेस कार्य करने वाले तीन पंचायत प्रतिनिधियों को पुनः सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने कहा कि कैशलेस की मुहिम अभी आगे भी जारी रहेगी तथा हजारीबाग जिले को पूर्ण कैशलेस बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान में सभी मुखिया तथा बैंक प्रतिनिधियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की तथा बैंक प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह नोडल पदाधिकारी ने कैशलेस अभियान में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए सभी बैंक के अधिकारियों, मुखिया तथा संबंधित कर्मियों को धन्यवाद दिया। जिले में कैशलेस अभियान को सफल बनाने वाले सदर ब्लॉक के सम्मानित किए गए मुखिया- पिंकी देवी-मण्डईखुर्द, मोहम्मद मोहिउदीन-मण्डई कला, वहीदा प्रवीण-ओकनी उत्तरी, चंदन कसेरा-ओकनी दक्षिणी, सैबुन निशा-कोलघटी, बलदेव राम-सिन्दुर, संची देवी-नगवां, टुकेश्वरी देवी-बड़ासी, रेणु देवी-सिंघानी, महेन्द्र बेक-लाखे, दिलीप राम-ओरिया, सरस्वती देवी-बैहरी, राजेन्द्र प्रसाद-नयाखाप, सरिता देवी-हरहद, चौधरी प्रसाद साहू-मोरांगी, बीणा देवी-भेलवारा, लालधारी राम-पौंता, अरूण कुमार यादव-सखिया, शारदा देवी-करवेकला, महेन्द्र राम-सिलवारकला, अनूप कुमार-अमनारी, सोनी कुमारी-मेरू, पुष्पा सिंह-हुटपा, शान्ति देवी-चुटियारो, महेश तिग्गा-गुरहेत हैं। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर शशि रंजन, अग्रणी बैंक प्रबन्धक-एनके सिंह, सहायक समाहर्ता रामनिवास यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी, सदर सहित सदर प्रखंड के सभी मुखिया, संबंधित पंचायत में कार्य करने वाले बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Check Also

बारिश

चक्रवाती तूफान यास से मची तबाही, भारी बारिश से आई बाढ़, बिगड़ गए हालात

रांची: चक्रवाती तूफान यास ने कई राज्यों में तबाही मचा चूका है, वहीं यास ने …