श्रीनगर।आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर के हालात खराब हैं। बाजार, ऑफिस के साथ कॉलेज व स्कूल सब बंद हैं। ऐसे में बच्चे घरों और प्राइवेट ट्यूशन्स के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं ताकि वे कहीं पिछड़ न जाएं।
26 स्कूल आग के हवाले…
– कश्मीर में इन दिनों शरारती तत्व स्कूलों को आग के हवाले करने में लगे हुए हैं। अभी तक करीब 26 स्कूलों को आग के हवाले किया गया है।
– पुलिस ने 12 लोगों को पकड़ा है। जबकि दो दर्जन से अधिक आरोपी फरार हैं। इसी बीच बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी का बयान आया है।
– उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ खिलवाड़ करना गलत है। स्कूलों को जलाया जाना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
– मुजफ्फर एक रिटायर्ड टीचस हैं। वानी की मौत के बाद ही कश्मीर में बवाल शुरु हुआ था।
– इस बयान से मामले में एक नया मोड़ आ गया है क्योंकि वानी के पिता ने उन लोगों को खबरदार किया है जो स्कूलों को जलाने के मामले में शामिल हैं।
पाक ने फिर की फायरिंग, दो घायल, हजारों मकान हुए खाली
– पाकिस्तान की तरफ से बुधवार को राजौरी जिले के बिंबर गली सेक्टर में फायरिंग की गई।
– रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाकर फायर किया गया जिसमें दो लोग घायल हुए हैं।
– घायलों की पहचान मोहम्मद सलीम तथा मोहम्मद रफीक के रूप में हुई है।
– घायल दाराना इलाके के रहने वाले है। इसके अलावा एक इलाके में सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी को भी नुकसान हुआ है।
– गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाक की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गई हैं।