इस्लामाबाद. भारत के पास इतना मटेरियल और कैपिसिटी है कि वह 356 से 492 नए न्यूक्लियर बम बना सकता है। पाकिस्तान के एक थिंक टैंक की रिसर्च में यह दावा किया गया है। ‘इंडियन अनसेफगार्ड न्यूक्लियर प्रोग्राम’ नाम से यह स्टडी स्ट्रैटजिक स्टडीज इस्लामाबाद (आईएसएसआई) ने जारी की है। पहले से ज्यादा कैपिसिटी बताई…
भारत हथियारों की खरीद में सबसे आगे
– भारत ने पिछले कुछ सालों में 6,31,700 करोड़ रुपए (100 बिलियन USD) के हथियार खरीदे हैं।
– अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, भारत ने 80% हथियार पाकिस्तान को टारगेट करने के लिए खरीदे हैं।
– पाकिस्तान की मिलिट्री का कहना है कि इंडियन आर्मी ‘खरीददारी की होड़’ में ऐसा कर रही है। बता दें कि भारत आर्म्स इम्पोर्ट के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है।