प्रतिबंधित प्रजाति के 31 कछुओं के साथ तस्कर गिरफ्तार

उधम सिंह नगर में प्रतिबंधित प्रजाति के 31 कछुओं के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सिडकुल के उकरौली गांव में वन विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक तस्कर कोhandcuff-connor बोरे में 31 जीवित कछुए ले जाते हुए किया गिरफ्तार है.
वन विभाग कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि ये भारतीय मृदु शल्क प्रजाति का कछुआ है. ये प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है. तस्कर राजकुमार सरकार पुत्र निर्मल सरकार उकरौली का है निवासी.
सितारगंज के सिडकुल के उकरौली गांव निवासी एक युवक दुर्लभ प्रजाति के 31 बोरे में कछुओं के साथ वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया. एस एस आई अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी राजकुमार सरकार पुत्र निर्मल सरकार निवासी उकरौली ने बताया कि पीलीभीत यूपी से कछुए अवैध शिकार के लिए लाए गए थे.
अब पुलिस आरोपी को जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. वन विभाग के अनुसार बरामद कछुए श्यडूल 1 प्रतिबंधित प्रजाति के हैं

Check Also

रूम हीटर के नुकसान

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का आलम बना हुआ है। ऐसे में कई लोग अलाव …