39 हजार फुट की ऊंचाई पर जन्म दिया एक महिला ने बेटे को

कोलंबिया ,28 जुलाई  । कोलंबिया की राजधानी बोगोटा से अमेरिका के फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान में 39 हजार फुट की ऊंचाई पर एक महिला ने बेटे को जन्म दिया। लुफ्थांसा की उड़ान एलएच 543 में सवार एक 38 वर्षीय गर्भवती को समय पूर्व प्रसव पीड़ा होने लगी। एयरलाइन ने बताया कि घटना बुधवार की है। विमान उत्तरी अटलांटिक के ऊपर 39 हजार फुट पर उड़ान भर रहा था जब महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
विमान के पिछले हिस्से को अस्थायी डिलिवरी रूम में बदलकर केबिन क्रू और यात्रियों में मौजूद तीन डॉक्टरों की मदद से बिना किसी परेशानी के बच्चे का जन्म हुआ। बच्चे का नाम निकोलाई रखा गया है जो तीन में से एक डॉक्टर का भी नाम है। विमान को रास्ते में मैनचेस्टर में उतारकर जच्चा और बच्चा को पारा मेडिकल कर्मचारियों की देखरेख में सौंप दिया गया। बोगोटा से उड़ान भरते समय विमान में 191 यात्री तथा चालक दल के 13 सदस्य शामिल थे।
विमान के मुख्य पायलट कुर्ट मेयर ने कहा कि अपने 37 साल के करियर में उन्होंने पहले कभी इस तरह का अनुभव नहीं किया। चालक दल के सभी सदस्यों ने अछ्वुत योगदान किया। यह जबरदस्त टीमवर्क था जिसमें सभी ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी। उन्होंने कहा मेरे अपने बेटे के जन्म के बाद यह मेरी जिंदगी का सबसे भावुक क्षण था।

 

Check Also

INDIA :पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पहुंचे भारत !

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की …