



सिल्वर एम्ब्रॉयड्री और मोती से जड़ा वेडिंग गाउन…
– मैडिना ने जवाहरातों से जड़ा साढ़े 4 करोड़ का गाउन पहन रखा था, जो ब्रिटिश डिजाइनर जुहैर मुराद ने तैयार किया था।
– ब्रिटिश फैशन हाउस (Ralph & Russo) द्वारा तैयार इस गाउन में सिल्वर एम्ब्रॉयड्री, सैकड़ों मोती और स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं।
– वेडिंग में स्पेशल ऑर्डर पर 10 फीट के केक का अरेंजमेंट था, जिसे सेलिब्रिटी केक मेकर और फॉर्मर बॉक्सर रीनेट अग्जामोव ने बनाया था।
– वेडिंग से पहले मैडिना ने स्पेनिश रिजॉर्ट टाउन मार्बेला में बैचलर पार्टी दी। यहां वो अपनी फ्रेंड के साथ जेट से पहुंचीं।
– इसके बाद उनकी दूसरी हेन पार्टी (गर्ल्स पार्टी) टॉप क्लास रेस्टोरेंट में शादी की शाम को हुई।
– न्यूज साइट लाइफ के मुताबिक, करीब सवा तीन करोड़ रुपए तो सिर्फ शादी की शाम एंटरटेनमेंट के नाम पर खर्च कर दिए गए।
– ऑयल टायकून की फैमिली ने इस इवेंट से मीडिया को दूर रखने की कोशिश की। ऐसे में सेरेमनी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
– ब्रिटिश फैशन हाउस (Ralph & Russo) द्वारा तैयार इस गाउन में सिल्वर एम्ब्रॉयड्री, सैकड़ों मोती और स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं।
– वेडिंग में स्पेशल ऑर्डर पर 10 फीट के केक का अरेंजमेंट था, जिसे सेलिब्रिटी केक मेकर और फॉर्मर बॉक्सर रीनेट अग्जामोव ने बनाया था।
– वेडिंग से पहले मैडिना ने स्पेनिश रिजॉर्ट टाउन मार्बेला में बैचलर पार्टी दी। यहां वो अपनी फ्रेंड के साथ जेट से पहुंचीं।
– इसके बाद उनकी दूसरी हेन पार्टी (गर्ल्स पार्टी) टॉप क्लास रेस्टोरेंट में शादी की शाम को हुई।
– न्यूज साइट लाइफ के मुताबिक, करीब सवा तीन करोड़ रुपए तो सिर्फ शादी की शाम एंटरटेनमेंट के नाम पर खर्च कर दिए गए।
– ऑयल टायकून की फैमिली ने इस इवेंट से मीडिया को दूर रखने की कोशिश की। ऐसे में सेरेमनी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
कई होटलों के हैं मालिक शाकिरोवा
– रशियन ऑयल टायकून इल्खोम शाकिरोवा उज्बेकिस्तान के ताशकंद में लग्जीरियस होटल के मालिक हैं। मॉस्को में भी उनके कई होटल हैं।
– उज्बेकिस्तान में सबसे बड़े शॉपिंग सेंटर डेमायर में वो 65 फीसदी के शेयर होल्डर हैं।
– रशियन ऑयल टायकून इल्खोम शाकिरोवा उज्बेकिस्तान के ताशकंद में लग्जीरियस होटल के मालिक हैं। मॉस्को में भी उनके कई होटल हैं।
– उज्बेकिस्तान में सबसे बड़े शॉपिंग सेंटर डेमायर में वो 65 फीसदी के शेयर होल्डर हैं।