14 साल की लड़की और 4 बच्चो के पिता की खौफनाक “लव स्टोरी”

पटना-  14 साल की नगमा खातून को अपने ही गांव के चंदन उरांव से प्यार हो गया। दोनों चोरी छिपे मिलते और साथ जीने मरने की कसमें खाते। नगमा को जरा भी अंदाजा नहीं था कि चार बच्चों का बाप चंदन जब अपनी पत्नी को धोखा दे रहा है तो उसके साथ कैसे ईमानदार रह पाएगा। बुधवार को नगमा की मौत के साथ इस लव स्टोरी का ‘द एण्ड’ हो गया।denger_lovs_story-8_14811
प्यार के बदले नगमा को मिला जहर…
– प्रेम प्रसंग में दो दिन पहले घर से फरार हुई नगमा का शव बुधवार सुबह उसके घर से बरामद हुआ।
– यह घटना है बिहार के पश्चिम चम्पारण के बगहा के लौकिरया थाने के मतराजी टोला गांव का।
– पुलिस ने लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमी और उसकी बहन ने दिया जहर
– SDPO मनीष कुमार ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है।
– किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव के चंदन और उसकी बहन सोनिया कुमारी व अन्य ने मेरी बेटी को जहर देकर मार डाला।
– आरोपी युवक घर से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …