छत्तीसगढ़- के माओवादी प्रभावित जिलों में 40 से अधिक बैंक खातों के लेन-देन पर पुलिस ने रोक लगा दी है. पुलिस को शक है कि इन खातों में माओवादियों का पैसा डाला जा रहा है.
नोटबंदी के बाद से पुलिस माओवादी इलाकों में स्थित बैंकों और संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर खास नजर बनाए हुए है. इसी दौरान यह जानकारी सामने आई कि कई बैंक खातों में 10 नवंबर के बाद से लगातार प्रतिदिन ढाई लाख रुपए जमा किए जा रहे हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसआईबी) ने पुलिस मुख्यालय और सभी संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर कहा है कि इन खातों की जांच कराई जाए. वहीं जांच पूरी होने तक इन बैंकों से कहा गया है कि इन खातों से लेन-देन पर रोक लगाएं.
जानकारी के मुताबिक, कांकेर, दुर्ग और राजनांदगांव जिलों में लगभग 40 बैंक खाते ऐसे हैं जिनमें 10 से 15 नवंबर तक प्रतिदिन 500 और 1000 के अमान्य नोटों से ढाई लाख रुपए जमा किए गए.
एसएसपी (नक्सल ऑपरेशन) पी.सुंदरराज ने इस बारे में बताया कि नोटबंदी के बाद से पुलिस ऐसे इलाकों में विशेष नजर रख रही है, जहां माओवादी अपना पैसा खपा सकते हैं.