40 साल के सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति, कार्यालय के लिए अयोग्य हैं डोनाल्ड ट्रंप!

वॉशिंगटन। अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास के 40 साल के सबसे अलोकप्रिय राष्ट्रपति बनेंगे। वहीं, सत्ता हस्तांतरण में भी उनकी अन्य राष्ट्रपतियों की तुलना में अब तक की सबसे कम रेटिंग है। वॉशिंगटन पोस्ट के सर्वे में यह चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। यह सर्वे इस माह 1,005 लोगों के बीच किया गया।

महज 40 फीसदी का ट्रंप को समर्थन

– सर्वे में केवल 40 फीसदी ने सत्ता हस्तांतरण को लेकर ट्रंप को समर्थन दिया। ट्रंप की तुलना में बराक ओबामा को 80 फीसदी, जॉर्ज डब्ल्यू बुश को 72 फीसदी व बिल क्लिंटन को 81 फीसदी समर्थन मिला था।

– केवल 40 फीसद अमेरिकी ट्रंप की कैबिनेट से सहमत। इतने ही ट्रंप को पसंदीदा राष्ट्रपति मान रहे हैं। चार दशक में ट्रंप पहले ऐसे आगामी राष्ट्रपति होंगे जिन्हें सबसे कम समर्थन मिल रहा है। जॉर्ज डब्ल्यू बुश से लेकर ओबामा तक राष्ट्रपतियों को 56 से 79 फीसद समर्थन मिला था।

– 61 फीसद लोगों को ट्रंप पर कम भरोसा। इतने लोग असमंजस में हैं कि ट्रंप देश के भविष्य के लिए सही फैसले लेंगे या नहीं।

– 52 फीसद ने कहा, राष्ट्रपति कार्यालय के लिए अयोग्य हैं डोनाल्ड ट्रंप।

– 10 में से सात ने कहा, रूस ने ट्रंप की मदद की। सर्वे में शामिल दो तिहाई लोगों ने कहा कि रूस की मदद से ही ट्रंप ने जीत हासिल की।

– 43 फीसद ने कहा कि ट्रंप रूस के साथ जरूरत से ज्यादा ही दोस्ताना व्यवहार रख रहे हैं।

ट्रंप से उम्मीदें

– 10 में से छह अमेरिकियों को उम्मीद, अर्थव्यवस्था पर ट्रंप करेंगे बेहतर काम।

– 56 फीसद ने आतंकवाद पर ट्रंप के बेहतर काम करने की उम्मीद जताई।

– तीन प्रमुख मुद्दों पर उम्मीदें गिरकर 50 फीसद पर पहुंची मध्यवर्गीय को मदद, घाटे से संबंधित मामले, सुप्रीम कोर्ट की नियुक्तियां।

इन मुद्दों पर भी उम्मीदें कम

– स्वास्थ्य बीमा, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, नस्लवाद और महिलाओं से जुड़े मुद्दे।

– दीवार से लेकर ओबामाकेयर तक, अमेरिकी नहीं दे रहे ट्रंप को समर्थन

– ओबामाकेयर वापस लेने पर 50 फीसद से भी कम लोग समर्थन में।

– मेक्सिको के साथ दीवार बनाने पर 37 फीसद लोग ट्रंप के साथ।

– ईरान के साथ परमाणु समझौता वापस लेने पर 37 फीसद से भी कम ट्रंप के साथ।

– गैर-अमेरिकी मुस्लिम नागरिकों पर रोक। केवल 32 फीसद समर्थन में।

– पेरिस समझौते से हटने पर 31 फीसद ही ट्रंप के साथ।

अमेरिका में ये दो मुद्दे सबसे ज्यादा चर्चा में

– मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक और मेक्सिको के साथ सीमावर्ती क्षेत्र पर दीवार का निर्माण।

Check Also

देश में दुर्लभ प्रजाति का सफेद गिद्ध कानपुर में मिला, लोग हैरान

देश में गिद्ध विलुप्त श्रेणी में आ गए हैं, सरकार इनके संरक्षण के लिए कई …