शौक पूरा करने के लिये 5 बच्चों के इन माता-पिता ने बेच दी सारी प्रॉपटी!

जॉन को घूमने का बहुत शौक है। जिसके लिये उन्होंने अपना घर और सारी प्रॉपटी बेच दी। अभी हाल ही में तुर्की और ऑस्ट्रिया के टूर से लौटने के बाद इस दम्पति ने अपनी कहानी शेयर की है

 

आमतौर पर अपने घर-परिवार की जरूरतों के लिये लोग पैसे बचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन टेक्सास में रहने वाले एक दम्पति ने ट्रेवल के शौक को पूरा करने के लिये अपना घर और प्रॉपटी सब बेच दी।

पति-पत्नी स्टीफन और जॉर्डन के पांच बच्चे भी हैं। जॉन को घूमने का बहुत शौक है। जिसके लिये उन्होंने अपना घर और सारी प्रॉपटी बेच दी। डेलीन्यूज के अनुसार अभी हाल ही में तुर्की और ऑस्ट्रिया के टूर से लौटने के बाद इस दम्पति ने अपनी कहानी शेयर की है। पेशे से वेब डिजाइनर और ब्लॉगर स्टीफन का कहना है कि मेरे पति जॉर्डन एक सेल्फ इंप्लॉय हैं। हमें अपने बच्चों के साथ पूरी दुनिया देखनी है, जिसके लिए हमने अपनी सारी संपति बेच दी। स्टीफन कहती हैं कि मेरे पति एक इनवेंटर और टेक्निकल सपोर्ट वर्कर हैं। इन्हें बचपन से ट्रेवल का शौक है और उनका यही शौक पूरा करने में मैं उनका साथ दे रही हूं।

हालांकि उनका मानना है कि घूम कर वापस आने के बाद फिर से सैटल होने में काफी कठिनाई होती है। लेकिन हम एडजेस्ट कर लेते हैं। इस दम्पति का कहना है कि घूमने से नई भाषा और नए कल्चर के बारे में पता चलता है। फिलहाल अब ये परिवार अंटाकर्टिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ट्रिप पर जाने की प्लानिंग में लगा हुआ है।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …