5 साल के लड़के की फोटो हुई वायरल

नई दि‍ल्‍ली। पि‍छले कुछ साल के दौरान हमने यह देखा है कि‍ इंटरनेट की वजह से एक व्‍यक्‍ति‍ कि‍तना पॉपुलर हो सकता है। लोगों के लि‍ए इंटरनेट एक पावरफुल टूल है। अगर इंटरनेट को सही ढंग से यूज कि‍या जाए तो यह दुनि‍या को बदलने का दम भी रखता है। इंटरनेट की दुनि‍या में एक उदाहरण और सामने आया है। घाना का एक 5 साल का लड़का इंटरनेट पर फेमस हो गया और वह अपने और अपने गांव के दूसरे बच्‍चों के लि‍ए लाखों रुपए जुटा रहा है।

एक फोटो ने बदली जिंदगी

– 5 साल के जैक की एक फोटो ने उसकी और गांव के दूसरे बच्‍चों की जिंदगी बदल दी है।

– जैक घाना में एक छोटे से गांव एसेमपानए में रहता है जोकि‍ घने जंगल, नदि‍यों और झरनों से घि‍रा हुआ है।

– इसकी शुरुआत तब हुई जब कैमरामैन कारलोस कोरटेस 2015 में घाना गए थे।

– वह घाना में आर्टि‍स्‍ट सोलोमन अदूफ पर एक डॉक्‍यमेंटरी बनाकर अपने घर अमेरि‍का वापस लौट आए।

– उन्‍होंने कई बच्‍चों की तस्‍वीरें ली लेकि‍न जैक की एक फोटो इतनी पॉपुलर हुई कि‍ अब वो लाखों रुपए जुटा रही है।

इंस्‍टाग्राम पर फेमस हुआ जैक – कोरटेन ने बीबीसी को बताया कि‍ वह जैक के इस बेशकीमती भाव की फोटो लेने में कामयाब हुए। – सोलोमोन अदूफ ने जैकी फोटो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर की और यह फोटो वायरल हो गई।

कैसे जुटाया फंड

– जब अदूफ को पता चला की फोटो वायरल हो गई है तो वह चिंता में पड़ गए कि‍ कहीं उसका मजाक नहीं उड़ाया जा रहा हो।

– शुरुआत में उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दि‍या लेकि‍न बाद उन्‍होंने सोचा कि‍ क्‍या होगा अगर यह ‘लाइक्‍स’ फंड जुटाने में मददगार हुए तो?

– उन्‍होंने जैक की पढ़ाई और गांव के दूसरे बच्‍चों को सपोर्ट करने के लि‍ए गो फंड मी नाम से पेज बनाया।

– एक हफ्ते से भी कम समय में इस कैंपेन ने 20 हजार डॉलर (13.30 लाख रुपए) जुटा लि‍ए।

दूसरे बच्‍चों को मि‍ला सपोर्ट

– अदूफ ने कहा कि‍ जैक और गांव के दूसरे बच्‍चों को अब अच्‍छी शि‍क्षा मि‍ल सकती है।

– उन्‍होंने एक पोस्‍ट में लि‍खा कि‍ मेरा मकसद जैक की प्राइमरी स्‍कूल से लेकी सेकेंडीह स्‍कूल और उससे आगे की पढ़ाई के लि‍ए इस फंड को बचाना है।

– जैक की तरह, मेरा मकसद उन बच्‍चों को सपोर्ट करना भी है जो जैक की स्‍थि‍ति‍ में हैं।

Check Also

Nokia C22 भारत में 13MP मुख्य कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने बाजार में अपना नवीनतम बजट सेगमेंट डिवाइस नोकिया सी 22 लॉन्च किया है, …