500 और 1000 के पुराने नोटों के लिए रेलवे ने बनाए नए नियम…

पटना । बिहार में पांच सौ और हजार रुपये के पुराने नोट को बदलने के लिए आज सुबह से लोग बैंकों और डाकघरों के बाहर लाइन में खड़े रहे। लंबी-लंबी लाइन और बैंकों में शाखा में तत्परता से काम करने वाले कर्मी दोनों ही परेशान रहे। लेकिन जैसे-जैसे लोगो को पुराने के बदले नए नोट मिलते रहे लोगों के चेहरे पर संतोष और खुशी दिखाई दी।
दो दिनों से लोग इस बात को लेकर परेशान थे कि कैसे बदले जाएंगे उनके पास के रखे पांच सौ और हजार के नोट। लेकिन जैसे ही आज सुबह हुई लोग घरों से निकलकर बैकों की ओर दौड़ पड़े। लोगों को बैंक से एक फॉर्म दिया गया जिसे भरकर उन्हें जमा करना था साथ ही आईडी प्रूफ भी जमा करना था। लोगों को इसके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कतारों में लगे लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
जिसका इंतजार खत्म होता था वो बैंक की तरफ जाकर फॉर्म भरकर बस नए नोट के दर्शन करने को उतावला दिख रहा था। पांच सौ के नोट के लिए तो नहीं लेकिन दो हजार के नए नोट को हाथ में लेकर लोगों ने बताया कि बेहद सुखद एहसास है। इसे बहुत ही अच्छा और आकर्षक बनाया गया है। इसका गुलाबी रंग बहुत ही अच्छा दिख रहा है।
कैसा है दो हजार का नोट जानिए
मंगलगृह की तरह मैजेंटा रंग का है दो हजार का नोट
दो हजार अंक शुद्ध हिंदी देवनागरी लिपि में लिखा गया है
गांधी जी का चित्र नोट के बीच में है जबकि अशोक चिन्ह दायीं तरफ

बैंक में नई करेंसी के पांच सौ और दो हजार के नोट लेने के लिए एक फॉर्म भरकर देना है जिसमें आपसे संबंधित जानकारियां लिखी होंगी। इन जानकारियों को भरकर आपको अपना पहचान पत्र भी देना होगा इसके बाद बैंक कर्मचारी कुछ फॉर्मेलिटी को पूरी कर आपका पुराना नोट आपके एकाउंट में ट्रांसफर कर देंगे या बदलकर आपको कैश दे देंगे।
पढ़ें : नोट बंद होने से पर्यटक परेशान, बोधगया में रुपये देकर डॉलर खरीद रहे विदेशी
फॉर्म भरकर ले जाएं तो कम होगी परेशानी
कालेधन पर मार और आर्थिक सुधारों के लिए सरकार का करेंसी को लेकर उठाया गया ताजा कदम फिलहाल कुछ लोगों के लिए फिलहाल मुसीबत का सबब बन रहा है। बैंकों और डाकखानों में 500-1000 के नोट बदलने को लेकर मेला लगा है। बता दें कि नोट बदलने के लिए जरूरी उपायों में यह एक फॉर्म भी है, जिसे भरना अनिवार्य है।

पढ़ें – पांच सौ के नोट लेकर मां के कफन के लिए भटकता रहा बेटा, फिर…
इस फॉर्म को भरकर ही आप नोट की अदला-बदली कर सकेंगे। यह फॉर्म आपको बैंक में आसानी से मिल जाता है, लेकिन भीड़ होने की वजह से वहीं इसे लेकर भरना, न सिर्फ आपके लिए, बल्कि तमाम लोगों के लिए असुविधाजनक हो जाता है।

Check Also

क्या इस साल भी दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे पर लाइटिंग की रहेगी समस्या

बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट अपने शुरुआती दौर से ही सुर्खियों में रहा है। चाहे वजह …