500 का नोट बंद होने की खबर सुन एक दबंग युवक ने होटल में काम करने वाले दो कारीगरों पर गर्म तेल की कड़ाही पलट दी। आगरा की नाई मंडी स्थित होटल में हुई इस घटना के बाद कारीगरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर बनी है। दबंग युवक को लगा कि कारीगर झूठ बोल रहे हैं…
– होटल में मंगलवार की रात शाहरुख नाम का दबंग युवक बिरयानी खाने पहुंचा।
– दुकान पर काम करने वाले अजीम (35) ने 500 और 1000 के नोट बंद होने और जमाखोरों का बुरा हाल होने की बात कही।
– शाहरुख को लगा कि वो झूठ बोल रहा है, जिसके बाद वो गाली-गलौज करने लगा।
– अजीम ने विरोध किया तो गुस्से में शाहरुख ने खौलते तेल से भरी कड़ाही उस पर पलट दी।
दुकानदारों से वसूली करता है दबंग
– दोनों घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। अजीम बुरी तरह से झुलस गया है। इस्लामुद्दीन को हल्की चोट आई है।
– बताया जाता है कि शाहरुख अक्सर नाई की मंडी में दुकानदारों से जबरन खाना और पैसा वसूलता रहता है।