सहारा ने पीएम मोदी को 6 महीनों में 9 बार दिए पैसे : राहुल गांधी

नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि ये फैसला काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नहीं लिया गया।

अहमदाबादकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के मेहसाणा में एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सहारा से घूस लेने का आरोप लगाया है।

राहुल ने कहा कि सहारा के लोगों ने अपनी डायरी में लिखा है कि हमनें 6 महीने में 9 बार पीएम मोदी को पैसा दिया है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने 22 नवम्बर 2014 को सहारा कंपनी पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 30 अक्टूबर 2013 को मोदी को 2.5 करोड़ रुपये दिए गए। इसके बाद 12 नवम्बर 2013 को 5 करोड़ दिया गया। 27 नवम्बर को ढाई करोड़ और फिर 29 नवम्बर को पांच करोड़ दिया गया।

इसके बाद 6 दिसम्बर 2013 में पीएम मोदी को 5 करोड़ रुपए दिए गए। 19 दिसम्बर को पांच करोड़ और दिया गया। इसके बाद 13 जनवरी 2014 में मोदी को पांच करोड़ दिया गया। 28 जनवरी को फिर पांच करोड़ दिया गया और फिर 22 फरवरी को पांच करोड़ और दिया गया। राहुल ने कहा कि ढाई साल से मोदी पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। इस पर एक स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।

नोटबंदी का फैसला गरीबों के खिलाफ

नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि ये फैसला काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नहीं लिया गया। बल्कि ये फैसला ईमानदार गरीबों के खिलाफ है। नोटबंदी का कदम 99 फीसदी लोगों के खिलाफ है। सरकार के इस कदम से निर्माण, इंजीनियरिंग, कपड़ा और पावरलूम उद्योग को काफी नुकसान पहुंचा है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी जी ने काले धन के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया बल्कि उन्होंने गरीबों पर फायर बॉम्बिंग की है। नोटबंदी का लक्ष्य गरीबों से पैसा खींचो और अमीरों को पैसा सींचो है। सभी कैश काला धन नहीं है और सारा काला धन कैश में नहीं है। आज किसान खेती के लिए बीज नहीं खरीद पा रहा है। मोदी जी ने किसानों से कैश छीन लिया है।

राहुल ने कहा कि जब कोई किसान या फिर आम आदमी बैंक से लिया लोन नहीं चुका पाता है तो उसे जेल में डाल दिया जाता है। लेकिन अगर ऐसा काम कोई अमीर आदमी करता है तो उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है।

गुजरात में डरते हैं दलित

उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार दलितों को मारती है। दलित राज्य में डरकर रहते हैं। पाटीदारों ने शांति से अपना आंदोलन किया। उन्होंने हिंसा किसी से नहीं की। लेकिन सरकार ने उनके महिलाओं और बच्चों को मारा।

मंदिर में भी गए राहुल

रैली से पहले राहुल गांधी ने मेहसाणा में उमिया माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है। कांग्रेस इस रैली के माध्यम से राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर रही है।

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए कहा था, ‘हमारी पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को महेसाणा में एक बड़ी सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली को ‘नवसर्जन गुजरात रैली’ की संज्ञा दी गई है।’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सोलंकी, गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला ने सोमवार को मेहसाणा का दौरा कर रैली की तैयारियों का जायजा लिया था।

बता दें कि उत्तरी गुजरात में बसा मेहसाणा पीएम नरेंद्र मोदी का गृह जिला है। इसके अलावा मेहसाणा पाटीदार आरक्षण आंदोलन का गढ़ रहा है। नोटबंदी के बाद पीएम मोदी पर हमलावर हुए राहुल गांधी की गुजरात में यह पहली सभा है। कांग्रेस इस सभा के जरिए नोटबंदी के बाद उपजे जनाक्रोश को भुनाने की कोशिश भी करेगी।

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …