कम लोगों को ही पता होगा कि स्ट्रगल के दौरान शाहरुख ने मुंबई के फुटपाथों पर भी रातें गुजारी हैंं। दिल्ली का ये आम लड़का कैसे एक दिन 600 मिलियन डॉलर की सेलेब्रिटी बन गया, ये देखना हो तो किसी और की नहीं बल्कि शाहरुख खान की जिंदगी को गौर से देखना चाहिए। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अब तक दिलीप कुमार को ही “खान साब” के नाम से बुलाती रही है, अब ये तमगा शाहरुख को मिल चुका है। आज शाहरुख खान का जन्मदिन है। तो आइए देखते हैं कुछ और दिलचस्प आंकड़े नए “खान साब” की जिंदगी के।
Check Also
राखी सावंत ने लिया बड़ा फैसला
राखी सावंत हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। रखी ने एक बहुत बड़ा फैसला …