पौन घंटे में मिली 65 साल की पार्वती को पेंशन

भोपाल- दोपहर के 12.30 बजे। स्थान एमपी नगर जोन-2 पीएनबी शाखा। करीब 65 वर्षीय पार्वती बाई पेंशन लेने पहुंचीं। अंदर लाइन देखकर पहले तो वे बाहर ही बैठी रहीं। कुछ देर बाद अंदर आईं। पासबुक निकालकर पास ही बैठे एक लड़के से उन्होंने पैसे निकालने का फॉर्म भरने का आग्रह किया। लड़के ने फार्म भरा और फिर पार्वती बाई ने उसमें अपना नाम लिखा। काउंटर पर लगी लंबी लाइन के कारण वे बगल से फार्म देने के लिए 10 मिनट तक जद्दोजहद करती रहीं। पेंशन करीब 45 मिनट में पेंशन मिली, जबकि सामान्य दिनों में यह काम 10-15 मिनट में हो जाता था।

नोटबंदी के करीब छह हफ्ते बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। बैंकों में बाहर तक की लाइनें तो कम हो गईं, लेकिन अंदर अभी भी परेशानी बरकरार है। एटीएम से पैसे निकालने को लेकर भी लोग परेशान हैं। भोपाल में सरकारी बैंकों के एटीएम से तो दिनभर चक्कर लगाने के बाद भी लोग पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं निजी बैकों के एटीएम से पैसे तो निकल रहे हैं, लेकिन केवल बड़े नोट यानि 2000 रुपए।

शुक्रवार दोपहर 11 बजे से दो बजे के बीच एमपी नगर की दो सरकारी बैंकों की शाखाओं पीएनबी और सेंट्रल बैंक के साथ ही आईडीबीआई अरेरा कॉलोनी व आईसीआईसीआई बैंक की बावड़िया कला शाखाओं का जायजा लिया तो पाया कि सरकारी बैंक की शाखाओं की अपेक्षा निजी बैंक शाखाओं में ग्राहकों को ज्यादा आसानी हो रही है।

सरकारी बैंक शाखाओं में लाइन लगाकर ही पैसे मिल रहे हैं, जबकि निजी बैंक शाखाओं में आराम से कैश ट्रांजेक्शन और डिपाजिट हो रहा है|

 

Check Also

भोपाल गैस पीड़ित मुआवजे की मांग लेकर पहुचेंगे दिल्ली

मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए दर्दनाक हादसे को करीब 38 साल पूरे होने वाले …