मुंबई : देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे 97.98 अंकों यानि 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 27,738.53 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 40.40 अंकों यानि 0.47 फीसदी की टूट के साथ 8,574.85 पर कारोबार करते देखे गये. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.51 अंकों यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 27766.00 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.50 अंकों यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 8587.75 पर खुला.
इससे पहले बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बैंक शेयरों में तेज बिकवाली से 255 अंक लुढ़क गया. तेल कीमतों में गिरावट से वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख तथा साइरस मिस्त्री के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद टाटा समूह से जुड़ी गतिविधियों का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सूचकांक 254.91 अंक या 0.91 प्रतिशत लुढ़ककर 27,836.51 अंक पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स मंगलवार को 88 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी बुधवार को 76.05 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,615.25 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,596.60 से 8,657.30 अंक के दायरे में रहा. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टीसीएस जैसे टाटा समूह के शेयरों में गिरावट बुधवार को भी जारी रही. इनमें 4.27 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.