नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार 16 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे। वह हाल ही में विकसित की गई आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कृषि संगठन के बीच चल रहे रिश्ते को और मजबूत करने की योजना है।
At 11 AM tomorrow, 16th October, would be releasing a commemorative coin of Rs 75 to mark the 75th Anniversary of @FAO. 17 recently developed biofortified varieties of 8 crops would also be dedicated to the nation. #FAO75 https://t.co/STsDOUGZ8H
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2020
इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि पूरे देश के आंगनवाड़ी, कृषि विज्ञान केंद्र और जैविक व बागवानी के लोग इस प्रोग्राम में सहभागी बनें।इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
यह भी पढ़ें:कोरोना ने ली एक और मंत्री जान,सीएम नीतीश कुमार ने जताया दु:ख
इस कार्यक्रम का उद्धेश्य है कि लोगों के पास अच्छी मात्रा का भोजना नियमित रुप से पहुंचे।जिससे जनता हमेशा स्वस्थ और सक्रिय बने.FAO का कार्य पोषण स्तर को उठाना होता है तो वहीं ग्रामीण जनसंख्या का जीवन बेहतर करना और विश्व अर्थव्यवस्था की वृद्धि में योगदान करना है।
वैश्विक स्तर पर भूख से लड़ने और खाद्य सुरक्षा के प्रयासों के लिए संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम को यह सम्मान देने की हाल ही में घोषणा की गई है।