छत्तीसगढ़ -की राजधानी रायपुर में पुलिस ने दो व्यक्तियों से 90 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
राज्य में नक्सल मामलों के विशेष पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने बताया कि विशेष आसूचना शाखा (एसआईबी) को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पांच सौ और एक हजार रुपए के चलन से बाहर किए गए नोटों को बड़ी संख्या में बैंक में जमा करने पहुंचने वाले हैं.
अवस्थी ने बताया कि सूचना के बाद एसआईबी के टीम को रवाना किया गया था. बाद में टीम ने देवेंद्र नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के करीब मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से 90 लाख रुपए बरामद कर लिए.
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि नक्सली अपना पैसा बदलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सूचना के बाद सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.