पुलिस के एक बहादुर सिपाही ने बचाई युवक की जान

पुलिस की बहादुरी से अनहोनी टली 

लखनऊ। भले ही कुछ दागी पुलिसवालों के चक्कर में लोग पुलिस को भला बुरा कहते हों लेकिन सब पुलिसकर्मी एक जैसे नहीं होते
इसकी बानगी सोमवार को राजधानी के हजरतगंज इलाके में देखने को मिली। यहां घरवालों से झगड़कर गोमती नदी में कूदकर जान देने पहुंचे एक युवक को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने पकड़ लिया इससे उसकी जान बच गई। स्थानीय लोग पुलिस की इस तत्परता की सराहना कर रहे हैं। वहीं युवक के घरवाले भी सिपाहियों की प्रशंसा कर रहे हैं।
झगड़ा कारके गोमती में कूदने गया था युवक
जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के 14/166 उदय गंज बरसाती वाली गली हुसैनगंज का रहने वाला सुशील विश्वकर्मा अपनी पत्नी शालू विश्वकर्मा और दो बेटियों एक पांच वर्ष दूसरी 3 वर्ष के साथ रहता है। पत्नी के अनुसार सोमवार दोपहर उनका पति नशे में धुत होकर घर और झगड़ा करने लगा। बात बढ़ी तो पत्नी ने भी भला बुरा कह दिया। इस बात से नाराज होकर सुशील भैंसा कुंड स्थित विद्युत दाह गृह के पीछे पहुंचा। सुशील गोमती बैराज की तरफ से छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था तभी वहां खड़े किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही क्षेत्र में गस्त कर रहे हजरतगंज कोतवाली के सुल्तानगंज चौकी पर तैनात कांस्टेबल नटवर सिंह चाहार और राहुल निगोरिया मौके पर पहुंचे और युवक को नदी में कूदने से पहले ही उसे पकड़ लिया। सिपाही युवक को चौकी पर ले गए और उसके घरवालों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले वहां पहुंचे और कागजी कार्रवाई के बाद युवक को अपने साथ ले गए। हालांकि इस मामले में सुशील के घरवाले ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी सिपाहियों की तत्परता की सराहना कर रहे हैं।

Check Also

लखनऊ में 5 मंजिला इमारत गिरने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को एक पांच मंजिला इमारत भरभराकर …