यदि है बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता धारक तो हो जाये सावधान

पियूष मणि अवस्थी 
लखनऊ .अशोक मार्ग हज़रत गंज की  बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई मामला कुछ इस तरह है कि बीना गुप्ता जिन्होंने अपनी कर्मचारी ज्योति वर्मा को 18 सौ रुपये की खाता नामे की चेक दी जिस चेक पे ज्योति का नाम भी लिखा हुआ था और शाखा में खाता भी नहीं था |जहा एक और बैंक बड़े बड़े नियम बताती है वही पे सारे नियमों को ताख पे रख के काम करती है केशियर शिल्पी कनोजिया ने ज्योति वर्मा को नकद भुगतान कर दिया जो नियम के विरुद्ध था| ऐसे में सवालिया निशान ये खड़ा होता है की क्या कोई खाता नामे चेक काउंटर पे बगैर खाते में लगाये सीधे कैश काउंटर से भुगतान किया जा सकता है? यदि ऐसा है तो खाता नामें चेक की कोई आवश्यकता नहीं |केशियर शिल्पी कनोजिया ने भुगतान करके चेक को देखा की चेक पे क्रास का निशान बना है तब आनन फानन में बैंक के कर्मचारी ने बीना गुप्ता के पास जाके दुबारा हस्ताक्षर करने को कहा तो बीना गुप्ता ने कहा की मैने तो अकाउंट पेई चेक दी थी जिसका ट्रांजेक्शन खाते से खाते में होना था आपने नगद भुगतान कैसे कर दिया| जब बैंक में जाकर बीना गुप्ता ने मैनेज़र को बताया की मैंने एवियान सर्विसेज़ की चेक ज्योति वर्मा को दी थी जिसका भुगतान नकद के रूप में किया गया जो की गलत है मैनेज़र ने यह सुन शिल्पी को बुलाया तो शिल्पी ने एक अंदाज़ में यह कह के मामले को टाल दिया की गल्ती हो गई इनकी गल्ती ने बैंक के नियमों को ताक पे रख दिया|जिसका जवाब मैनेज़र के पास भी नहीं था अब बैंक कर्मी बीना गुप्ता के खाते को कैसे मेंटेन करेगी|
सवाल ये उठता है कि हस्ताक्षर ना मिलने से बार बार हस्ताक्षर करने को कहा जाता है खुद की चेक भुगतान करने के लिए पास कराने के लिए प्रावधान बना दिया जाता है| ये एक छोटी रकम रकम थी यदि यही चेक 18 लाख की होती और रकम वितरण कर दी जाती तब भी शायद केशियर शिल्पी यही कहती कि गल्ती हो गई |
बैंक में अधिकतर देखने को मिलता है की बैंक  कर्मचारी फेसबुक, व्हाट्सअप पे लगे रहते है ऐसे में उनका दिमाग काम ही नहीं करता |बैंक प्रबंधक एसपी0 सिह ने बताया कि मेरा तबादला हो चुका है मैं एरिया मैनेज़र हो चुका हूँ मेरी जगह अनुराग त्रिपाठी जी आ चुके है मामले से हर कोई अपना पलड़ा झाड़ते नज़र आया| अब देखना ये है कि बैंक प्रशासन इस प्रकरण पर क्या कार्यवाही करता है|

Check Also

इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको …