पैरिस , 23 जून (आरएनएस)। यूरोप में इस समय गर्मी अपने चरम पर है। लोग इस गर्मी के कारण अपने रोजमर्रा के कार्यों को पूरा करने में भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हाल ये है कि फ्रांस के एक प्रांत में बस ड्राइवर स्कर्ट पहनकर काम पर आ रहे हैं। काम पर इस तरह स्कर्ट पहनकर आना इनकी मजबूरी नहीं, बल्कि इनके विरोध प्रदर्शन का तरीका है। दरअसल, यहां के कर्मचारियों का कहना है कि इतनी गर्मी के बावजूद भी वह पैंट पहनकर काम पर आने के लिए मजबूर हैं। इन लोगों ने काम पर शॉट्र्स पहनकर आने की मांग रखी जिसे ठुकरा दिया गया। ड्राइवरों का कहना है कि दिनभर उन्हें करीब 50 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में बस चलाना होती है। इतना ही नहीं, बसों में एयर कंडीश्नर भी नहीं होता जिससे उन्हें और दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि महिलाओं को स्कर्ट पहनकर आने की अनुमति है। इसे लेकर पुरुष चालक इस मामले में भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं।
अमेरिका में गर्मी के चलते उड़ानें रद
अमेरिका में भीषण गर्मी का कहर जारी, 4 की मौत लॉस एंजेलिस। अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी का कहर जारी है। गर्मी से अब तक चार लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक बेघर शख्स भी शामिल हैं। गर्मी के चलते क्षेत्र में कई उड़ानें रद हो चुकी हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, सोमवार को सेंटा क्लेरा काउंटी में तीन दिन लू के चलते दो लोगों ने दम तोड़़ दिया। नेशनल वेदर सर्विस और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है।
ब्रिटेन में स्कूली छात्र पहन रहे हैं स्कर्ट
गर्मी के बावजूद संस्थानों में शॉट्र्स पहनने पर रोक लगाए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में ब्रिटेन के एक स्कूल में किशोरों का समूह कक्षा में स्कर्ट पहनकर आया। डेवन, एक्सेटर में आईएससीए एकेडमी के छात्रों को शिक्षकों ने कहा था कि स्कर्ट पहनकर आने पर उन्हें सामान्य छात्रों की तरह कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा, जिसके बावजूद छात्रों ने यह कदम उठाया। इन्हें देखकर 50 और छात्र अब गर्मी से बचने के लिए स्कर्ट पहनने की योजना बना रहे हैं।