एंटरटेनमेंट डेस्क अभी हाल मे ही एक दिल्ली का वीडिओ खूब फैला हैं अब यही एक वीडिओ सामने आ रहा हैं जो सड़क किनारे एक छोटा सा ढाबा चलाते हैं। वायरल हुए वीडियो में बुजुर्ग रोते हुए नज़र आ रहे थे, वीडियो वायरल होने के बाद भारी संख्या में लोग बुजुर्ग के ढाबे पर पहुंचे, जिसका नाम बाबा का ढाबा है। सोशल मीडिया पर यह टॉप ट्रेंड पर भी रहा और कई मीडिया ने भी इसे कवर किया।
अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो आगरा का है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति कांजीबड़े बेच रहे हैं। अब अपील की जा रही है कि आगरा में रहने वाले लोग बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करने पहुंचे। बाबा की ढ़ाबा की तरह यह वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिस कई फिल्मी हस्तियों ने भी शेयर किया है। साथ ही फिल्मी स्टार्स अपील कर रहे हैं कि आगरा वाले लोग इनकी मदद करें।
हाँ भई आगरा वालों,, दिखा दो खेल!!! https://t.co/yOOjnVG13l
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) October 9, 2020
, जिसमें एक महिला एक बुजर्ग व्यक्ति से बात कर रही हैं और वो अपने ठेले के बारे में बता रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो आगरा का है, जिसमें वो बुजुर्ग व्यक्ति कांजी बड़े बेच रहे हैं और काफी दुखी नज़र आ रहे हैं। वीडियो में महिला की आवाज आ रही है और वो आगरा में इस ठेले का एड्रेस बताते हुए लोगों से बुजर्ग व्यक्ति की मदद करने की अपील कर रही हैं।
Kamla Nagar. #Agra , near Desire Bakery. Shaam 5:30pm onwards. Ek aur #BabaKaDhaba
Come on #Agra .. Show 💜 https://t.co/3YoT79MKz5— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 9, 2020
एक्टर ज़ीशान अय्यूब ने लिखा है- हां भई आगरा वालो दिखा दो खेल। फिल्म स्टार्स के अलावा कई लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है और लोगों की अपील है कि बाबा का ढ़ाबा की तरह इन्हें भी प्रमोट किया जाना चाहिए।