इस शख्स की मौत के बाद बीजेपी में मच गया घमासान !

2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से एक ऐसा चेहरा सुर्खियों में बना रहा,जिसको समाजवादी पार्टी ने प्रचार के तौर पर अपने साथ रखा l दरअसल यह चेहरा था,उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ का हमशकल सा दिखने वाला ,सुरेश योद्धा का lबहुत कम समय में सुरेश योद्धा सुर्खियों में आए और प्रदेश का बच्चा-बच्चा,उन्हें योगी की कॉपी के रूप में देखने लगा lसुरेश योद्धा उन्नाव के रहने वाले थे lलेकिन इसी बीच एक खबर ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी lदरअसल,उन्नाव के रहने वाले सुरेश योद्धा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है lमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाले सुरेश की मौत के बाद से राजनीति तेज हो गई है l कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सुरेश योद्धा की मौत पर बड़े सवाल उठाए थे और कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लिया था, अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था की
(सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है lसरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे lभावभीनी श्रद्धांजलि ) तब से अब बारी बारी करके तमाम दलों की प्रतिक्रिया आना शुरू हो चुकी हैं क्योंकि सुरेश योद्धा अपना नाम सुरेश ठाकुर लिखते थे लेकिन वह अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले शख्स थे इस बीच दलितों के “बड़े नेता” और “आजाद समाज पार्टी” के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सुरेश योद्धा की मौत को लेकर कई सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है l

उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज से आने वाले उन्नाव के ही नहीं बल्कि,पूरे उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध चेहरा सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेश ठाकुर की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई lउन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है l चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर कहा, (“पिछड़े समाज से आने वाले उन्नाव के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेश ठाकुर जी की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई, पुलिस पर समय रहते कार्रवाई न करने के आरोप हैं lघटना के पीछे तात्कालिक कारण कुछ भी हों ,लेकिन उसके पीछे असली वजह सदियों से चली आ रही है जो सिर्फ एक सोच है और वह है ,सामंतवादी मानसिकता ”उन्होंने आगे कहा, “जातिवाद का दंश झेल रहे लोग समझ सकते हैं कि ,खुद को गर्व के साथ महाराजा महापद्मनंद और कर्पूरी ठाकुर का वंशज कहने वाले,एक शख्स से सामंतियों को कितनी नफरत रही होगी,उसी नफरत का परिणाम है,कि सुरेश ठाकुर आज हमारे बीच नहीं है lआजाद समाज पार्टी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है l

अगर कारवाई में लापरवाही हुई तो आजाद समाज पार्टी सड़को पर आकर इसका विरोध करेगी l) बहुत जल्द मैं भाई सुरेश ठाकुर जी के परिवार का दर्द सांझा करने उनके घर जाऊंगा l फिलहाल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पुलिस ने इस मामले को बीमारी से जोड़ता हुआ बताया है,कि सुरेश योद्धा की मौत मारपीट से नहीं ,बल्कि बीमारी से हुई है,लेकिन चंद्रशेखर आजाद का कड़ा रुख ,कहीं ना कहीं दलित राजनीति को उत्तर प्रदेश में एक नया मोड़ देता दिख रहा है lऐसे में जल्द ही वह उन्नाव जाकर सुरेश योद्धा के परिवार से मिलेंगे, तो जाहिर सी बात है कि ता सत्ता के गलियारों से लेकर,दलित राजनीति को भी अब हवा मिलेगीl जिसका 2024 में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, जरूर कुछ ना कुछ फायदा उठा सकेंगे l

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …