फिर एक महिला हुई दरिंदगी का शिकार…. 

सुल्तानपुर- जनपद सुल्तानपुर में फिर एक महिला का शव मिला , महिला का शव कही और नही उद्यान विभाग के फार्म हाउस में मिला यही नही फार्म हाउस में जहाँ  महिला का शव मिला वही खाली बियर की तीन कैन भी मिले महिला के शव को देख कर यह लग रहा था कि महिला को किसी धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतारा गया हो सवाल यह उठता है कि सरकारी फार्म हाउस में महिला कैसे पहुंची और वह कौन दरिंदे थे जिन्होंने बियर पी कर बड़े ही बेरहमी से महिला को मौत के घाट उतार दिया बहरहाल स्थानीय पुलिस इस मामले पर बड़े ही गहन छान बीन में कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले का खुलासा कर अपराधियो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा ।
कैसे मिला महिला का शव—-
जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र के उद्यान विभाग के फार्म हाउस में बीते रविवार की शाम को उम्र लगभग 27 वर्षीय एक महिला का शव मिला बताया जाता है कि रविवार की शाम क्षेत्र के लोगो ने फार्म हाउस की झाड़ियों में महिला का शव खून से लतपथ दिखाई पड़ा लोगो ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी पुलिस व लोगो का मानना है कि महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्त्या की गई है मौके वारदात पर पहुंची पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिच्छन कर तमाम उन चीजों को इकट्ठा कर जांच के लिये ले गई वही पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया ।

महीनों भर पहले भी मिली थी महिला की लाश
जनपद के गोमती तट सीताकुंड घाट पर भी कुछ माह पहले एक अर्धनग्न अवस्था मे एक महिला की लाश मिली थी उस महिला के शव को देखने के बाद यह कहा जा सकता था कि महिला को भी बुरी तरह से मारा गया था लेकिन उस महिला की भी पहचान आज तक नही हो पाई ।

——————————————————————————————————————-

Check Also

जयंत ने बीजेपी को दिया, जोर का झटका धीरे से !

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले,राष्ट्रीय राजनीति में मानो एक सैलाब सा ला दिया हो …