आगरा, 28 जुलाई । आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे पर शुक्रवार तड़के हुए एक भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में मरने वाले लोगों में से 2 लोग जिंदा जलकर मरे हैं। वहीं हादसे में तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर बवाल कर दिया। पुलिस पर पथराव हुआ। जाम लग गया। जैसे-तैसे स्थिति पर काबू पाया जा सका।
अवागढ़ (एटा) के गांव सिकरारी से आठ दर्जन ग्रामीण दो ट्रैक्टर-ट्राली में भर कर गोवर्धन परिक्रमा लगाने जा रहे थे। इसी बीच आगरा के सिकन्दरा थाना क्षेत्र में स्थित रुनकता के अरसैना गांव पर हाइवे किनारे लोग चाय पीने के लिए रुके थे। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आते पेट्रोल टैंकर ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टैंकर में आग लग गई, जिसमें दो लोग भूप सिंह और अमर जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई।
वहीं ट्रॉली में सवार तीन लोगों विवेक, चिक्का और एक अन्य ग्रामीण की भी उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं 3 दर्जन लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दमकल की गाड़ियों ने टैंकर में लगी आग पर काबू पाया।